Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

युवाओं ने की चांदपत्थर के संरक्षण की पहल, शुरू किया स्वच्छता अभियान

Doiwala - The youth team of Rajiv Gandhi Panchayat Raj Sangathan started a cleanliness campaign, taking the initiative of conservation of Chandstone near Bhogpur. The youth say that giving respect to the historical heritage of the moon stone, it should be brought on the map of tourism. His efforts will continue continuously and will run public awareness campaign through various mediums to make this area clean. It is said about the moonstone that the British had fired on it, on which three marks of bullets are clearly visible. Mohit Uniyal, state convener of Rajiv Gandhi Panchayat Raj Organization told that a few days ago he had come to see the moonstone. A lot of dirt was spread around the Chand Pathar located in Gadere near Bhogpur canal and big bushes had grown. On this, his companions decided to run a cleanliness campaign there and do Shramdaan. He told that at around 6.30 am on Friday morning, he reached Chand Patthar along with his young companions and cut bushes around. The dirt spread near the stone was removed. On the first day, during the rainy season, for about an hour, the youth carried out a cleanliness campaign from the Bhogpur canal to the Chand Pathar located in Gadere. According to Uniyal, the operation had to be postponed due to heavy rains. On Saturday also the youth will reach the moon stone and run a cleanliness campaign. They say that we expect from the government for any work, but people themselves have to take the initiative. We should respect all those places and heritage which have a glorious past. This place has to be developed as a tourist destination. This will provide employment to the local youth. Gram Panchayat member Shubham Kamboj, student leaders Sawan Rathore and Arif Ali were present along with Mohit Uniyal in the cleanliness campaign.

डोईवाला ज्योति यादव

डोईवाला  –  राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के युवा दल ने भोगपुर के पास चांदपत्थर के संरक्षण की पहल करते हुए स्वच्छता अभियान शुरू कर दिया युवाओं का कहना है कि चांद पत्थर को ऐतिहासिक धरोहर का सम्मान देते हुए इसको पर्यटन के मानचित्र पर लाया जाए उनके प्रयास लगातार जारी रहेंगे और इस क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए विभिन्न माध्यमों से जनजागरूकता अभियान चलाएंगे   चांदपत्थर के बारे में कहा जाता है कि इस पर अंग्रेजों ने गोलियां चलाई थीं, जिस पर गोलियों के तीन निशान साफ दिखाई देते हैं

राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने बताया कि कुछ दिन पहले चांदपत्थर को देखने पहुंचे थे भोगपुर नहर के पास गदेरे में स्थित चांद पत्थर के आसपास काफी गंदगी फैली थी और बड़ी बड़ी झाड़ियां उग आई थी इस पर उनके साथियों ने वहाँ स्वच्छता अभियान चलाने श्रमदान करने का निर्णय लिया उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे वह अपने युवा साथियों के साथ चांद पत्थर पर पहुंचे और आसपास झाड़ियों का कटान किया पत्थर के पास फैली गंदगी को हटाया गया पहले दिन बारिश के मौसम में करीब एक घंटे तक युवाओं ने भोगपुर नहर से लेकर गदेरे में स्थित चांद पत्थर के आसपास स्वच्छता की मुहिम चलाई उनियाल के अनुसार, बारिश तेज होने की वजह से अभियान स्थगित करना पड़ा शनिवार को भी युवा चांद पत्थर पर पहुंचकर स्वच्छता अभियान चलाएंगे उनका कहना है कि हम किसी भी कार्य के लिए सरकार से उम्मीद रखते हैं, पर लोगों को स्वयं भी पहल करनी होगी हमें उन सभी स्थलों एवं विरासतों का सम्मान करना चाहिए, जिनका गौरवशाली अतीत रहा है इस स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना होगा इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा स्वच्छता अभियान में मोहित उनियाल के साथ ग्राम पंचायत सदस्य शुभम कांबोज, छात्र नेता सावन राठौर आरिफ अली मौजूद रहे

Exit mobile version