देहरादून। सरकारी नौकरी की बाटजोह रहे राज्य के युवाओं के लिए नवम्बर का महीना सौगात लेकर आया। सरकार ने सरकारी नौकरी के सपने पाले हुए युवाओं के सपनों को साकार करने जा रही है। सरकार ने राज्य के युवाओं के लिए विभिन्न विभागों में 854 पदों के लिए द्वार खोल दिए हैं।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक समाज कल्याण अधिकारी/छात्रावास अधीक्षक, उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग के अंतर्गत सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी, समीक्षक, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में समीक्षक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत सुपरवाइजर, जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत छात्रावास प्रभारी, ग्राम विकास अधिकारी और सहायक प्रबंधक में 854 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अनुसार 10 नवंबर को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और 24 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर है। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा मई 2021 में होने की संभावना है।