Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला में युवाओं ने लगाई मीठे पानी की छबील, राहगीरों की बुझाई प्यास…

ज्योती यादव,डोईवाला। डोईवाला में गर्मी के मौसम में राहगीरों को पानी पिलाने की परंपरा काफी पुराने समय से है। भरी गर्मी के कारण आम आदमी परेशान हो गया है। डोईवाला में अग्रवाल धर्मशाला मंदिर के पास युवाओं ने राहगीरों को गर्मी से राहत देने के लिए मीठे पानी की छबील लगाई।

भीषण गर्मी के चलते बुधवार को युवाओं द्वारा मीठे पानी की छबील लगाई गई। गर्मी से त्रस्त लोगों ने मीठे पानी से अपने गले तर किए और राहत की सांस ली।

 छबील पर सेवा करते हुए युवाओं ने बताया कि इस गर्मी के मौसम में पानी की बहुत जरूरत होती है, इसलिए युवाओं ने आपस में मिलकर ठंडे पानी की छबील लगाई, कहा कि  उनका उद्देश्य केवल सेवा भाव का है साथ ही भीषण गर्मी में लोगों को ठंडा पानी उपलब्ध करा कर राहत देने का है।

कहा कि इन गर्मी के दिनों में हर व्यक्ति को पानी की ज्यादा जरुरत महसूस होती है, इसलिए प्यासे को पानी पिलाना भी एक महान कार्य है इसी उद्देश्य से युवाओं द्वारा यह सेवा निभाई जा रही है।

छबील की सेवा देने वालों में सतनाम सिंह, आयुष शर्मा, वासु आदि मौजूद रहे।

 

Exit mobile version