Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

युवक ने पालतू कुत्ते की गोली मारकर ली जान, रिपोर्ट दर्ज

A case of inhumanity has come to light from Agra in Uttar Pradesh. Here a young man riding a drunken car shot a pet dog. This killed the dog. After this, the young man threw the dead dog in the trunk of the car and threw it somewhere. The entire incident was captured in the CCTV camera. Police has registered a report against the accused. The matter is of Namner area of ​​Thana Sadar. Mohanbabu, who lives here, has filed a report against the accused youth. He has accused the youth of the locality named Gaurav Bhargava of killing his pet dog by shooting him. Mohanbabu says that Gaurav creates ruckus in the locality every day under the influence of alcohol. Intimidating and intimidating people. The incident happened on the night of 30 June Mohanbabu has alleged that on June 30, at around eight o'clock in the night, accused Gaurav had parked the car outside his house. Seeing the car, his pet dog started barking. On this, Gaurav first fired in the air with his revolver. After that he shot the dog. The dog died after being shot. The incident happened on CCTV cameras.

उत्तर प्रदेश के आगरा से अमानवीयता का मामला सामने आया है। यहां शराब के नशे में धुत कार सवार युवक ने पालतू कुत्ते को गोली मार दी। इससे कुत्ते की मौत हो गई। इसके बाद युवक मृत कुत्ते को कार की डिक्की में डालकर कहीं फेंक आया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मामला थाना सदर के नामनेर क्षेत्र का है। यहां रहने वाले मोहनबाबू ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने मोहल्ले के गौरव भार्गव नाम के युवक पर गोली मारकर अपने पालतू कुत्ते की हत्या करने का आरोप लगाया है। मोहनबाबू का कहना है कि गौरव आए दिन शराब के नशे में मोहल्ले में हंगामा करता है। लोगों का डराता और धमकाता है।

30 जून की रात को हुई घटना

मोहनबाबू ने आरोप लगाया है कि 30 जून को रात तकरीबन आठ बजे आरोपी गौरव ने उनके घर के बाहर कार कार खड़ी कर दी थी। कार को देखकर उनका पालतू कुत्ता भौंकने लगा। इस पर गौरव ने पहले अपनी रिवॉल्वर से हवाई फायरिंग की। उसके बाद उसने कुत्ते को गोली मार दी। गोली लगते ही कुत्ते की मौत हो गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे हो गई।

 

 

Exit mobile version