Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ओल्ड मसूरी रोड पर कार और मोटरसाईकल की टक्कर में युवक की मौत !

Youth dies in car and motorcycle collision on Old Mussoorie Road!

देहरादून: राजपुर थाना क्षेत्र के ओल्ड मसूरी रोड पर मोटरसाईकल और कार के बीच आमने सामने की टक्कर में मोटरसाईकल सवार युवक की मौत| डालनवाला के करनपुर का रहने वाला था मृतक युवक मनन। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है। मृतक के परिजनों को पुलिस ने दी सूचना। पुलिस के मुताबिक कार चालक गलत साइड चला रहा था कार। मृतक का कल करवाया जाएगा पोस्टमार्टम।

Exit mobile version