पिथौरागढ़। नेपाल सीमा से लगे पिथौरागढ़ जिले के एक गाँव मे बड़े भाई ने छोटे भाई को चाय न देने पर गुस्से में आकर बड़े भाई पर दरांती से गले मे वार कर दिया। जिससे बड़े भाई की मौत हो गई। घटना घटित होने के समय दोनों युवकों का पिता पास के ही दुकान में समान लेने गया था।
जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के तहसील कनालीछीना के अस्कोट थाने के अंतर्गत नेपाल सीमा के पीपली न्याय पंचायत के द्यौगड़ा ग्राम पंचाचत के धामी गांव में छोटे भाई ने चाय न देने पर बड़े भाई की दराती से गला काट कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद निकट के गांव की दुकान में गए पिता के पास जाकर बड़े भाई की हत्या करने की बात खुद ही बताई। गांव में बिशन सिंह और उसके दो लड़के गोपाल सिंह और चंद्र सिंह का परिवार रहता रविवार शाम बिशन सिंह निकट के मदी गांव स्थित दुकान में घर का सामान खरीदने गया था। इस दौरान बड़े भाई गोपाल सिंह ने अपने लिए चाय बनाई, पर छोटे भाई चंद्र सिंह को चाय नहीं दी। अपने को चाय नहीं दिए जाने से 28 वर्षीय छोटा भाई चंद्र सिंह इतना आक्रोशित हो गया कि उसने घर में ही घास काटने वाली दराती से अपने 32 वर्षीय बड़े भाई गोपाल सिंह के गले में वार कर दिया। गले में किए गए एक ही वार में गोपाल सिंह की मौत हो गई। बड़े भाई की हत्या करने के बाद हत्यारोपी सीधे अपने पिता बिशन सिंह के पास गया और बड़े भाई द्वारा चाय नहीं दिए जाने पर उसकी हत्या करने की बात बताई। ग्रामीणों ने हत्यारोपी छोटे भाई को दबोच लिया है