Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय में युवा सांसद कार्यक्रम का आयोजन, कार्यक्रम में 55 सांसदों के साथ कॉलेज के छात्र छात्राओं ने  किया प्रतिभाग…

ज्योती यादव, डोईवाला। शहीद दुर्गमल्ल राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शनिवार को कार्यक्रम में 55 सांसदों के साथ कॉलेज के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सदन में पक्ष व विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर बहस हुई।

युवा संसद के स्पीकर निकिता कुकरेती के आगमन पर सदन की कार्यवाई शुरू हुई। सत्र के आरंभ में शहीदों को श्रद्धांजलि प्रदान करने के लिए सदन ने दो मिनट का मोन धारण किया गया। सदन में अभय थापा और अविका ने शपथ ली। प्रधानमंत्री अर्पित नेगी ने नए सांसदों का सदन में परिचय करवाया।

प्रश्न काल में नेता प्रतिपक्ष उज्ज्वल कुमार ने किसानों की समस्या का प्रश्न पूछा। सिमरन पवार ने राज्य में गुलदारों के मानव पर हमले के संदर्भ में जनहानि का प्रश्न उठाया। जिस पर सत्तापक्ष की ओर से जवाब दिए गए।

उत्तराखंड उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने युवाओं को लोकतांत्रिक व्यवहार अपनाने पर बल दिया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो डीपी भट्ट ने छात्र संसद को सभी के लिए प्रभावकारी बताया।

कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ राखी पंचोला, डॉ अंजली वर्मा, डॉ नवीन नैथानी, डॉ अफ़रोज़ इक़बाल, डॉ पूनम पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version