
ज्योती यादव,डोईवाला। युवा पत्रकार संघ की ओर से छात्र और महाविद्यालय हित में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए स्थानीय नागरिकों के सहयोग से कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर डीसी नैनवाल का अभिनंदन किया गया उन्होंने कहा कि सराहनीय कार्य करने वाले सम्मान के पात्र होते हैं
युवा पत्रकार संघ की ओर से डोईवाला महाविद्यालय के एजुकेटेड सभागार में आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री करण वोरा और समाजसेवी राजन गोयल ने कालेज प्राचार्य डॉक्टर डीसी नैनवाल को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
करण बोरा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में डॉक्टर नैनवाल का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा राजन गोयल ने कहा कि ऐसे शिक्षाविद का अभिनंदन कर हम सब गौर मानवी हो रहे हैं।
युवा पत्रकार संघ के ज्योति यादव आशीष यादव लक्ष्मी अग्रवाल और प्रियांशु सक्सेना ने माल्यार्पण और पुष्प कुछ देखकर कॉलेज प्राचार्य का सम्मान किया।
कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष मोहित डंगवाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मोहित मनीष यादव, राज किरण शाह, डॉक्टर राखी पंचोला,डॉक्टर एनडी शुक्ला,डॉ राकेश नेगी, डॉक्टर वंदना, डॉक्टर अंजली वर्मा, डॉक्टर वल्लूरी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।