Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आम आदमी पार्टी को लगातार मिल रहा लोगो का साथ , आज इन लोगो ने थामा “आप” का दामन

Dehradun - The process of joining the AAP party is increasing continuously. Today, in the presence of AAP state in-charge Dinesh Mohaniya and under the leadership of AAP spokesperson Ravindra Anand, Cantt assembly in-charge and BSP district vice-president Jaspal Singh joined AAP with his supporters. All of them got membership by wearing the party cap by the state in-charge of AAP. The AAP in-charge said that today the people of Uttarakhand have become upset with both the parties. The people here are still yearning for basic facilities, but even after so many years of the formation of the state, the problems of the people here could not be solved. He said that AAP is determined for the Navnirman of the state and on the lines of Delhi, his party will develop Uttarakhand. The in-charge further said that people are constantly being influenced by the policies of the AAP party and are continuously taking membership of the party. He also said that, on the one hand, Jaspal Singh and hundreds of his supporters will join the party, while on the other hand, the party will unite with all these people and fight firmly in the upcoming elections. During this, Jaspal Singh, District Vice President BSP and Cantt Assembly In-charge, Harpreet Singh Convenor Sikh Samaj BSP, Rajendra Singh Former Candidate Cantt, Sanjay Birla Former Congressman, Rajendra Pal, Lakhwinder, Surendra Jeet, Jaswinder Kaur President Sukhmani Seva Society , Bina, Ranjit, Karamjeet, Gurmeet, Danish, Jasbir, Ikram, Imran, Sonu, Vinay, Tarun, Binod Verma, Rajeev Anand Kumar etc. others joined the party.

देहरादून – आप पार्टी में लोगों के जुडने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। आज आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया की मौजूदगी में और आप प्रवक्ता रविन्द्र आनंद के नेतृत्व में कैंट विधानसभा के अंतर्गत कैंट विधानसभा प्रभारी एवं बसपा जिला उपाध्यक्ष जसपाल सिंह ने अपने समर्थकों के साथ आप पार्टी का दामन थामा। इन सभी को आप प्रदेश प्रभारी ने पार्टी की टोपी पहनाकर सदस्यता दिलाई। आप प्रभारी ने कहा कि आज उत्तराखंड की जनता दोनों ही दलों से परेशान हो चुकी है। यहां के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं लेकिन राज्य गठन के इतने वर्षों बाद भी यहां के लोगों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि ,आप पार्टी प्रदेश के नवनिर्माण के लिए संकल्पित है और दिल्ली की ही तर्ज पर उनकी पार्टी उत्तराखंड का विकास करेगी।

प्रभारी ने आगे कहा कि, आप पार्टी की नीतियों से लोग लगातार प्रभावित हो रहे हैं और लगातार पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि, जसपाल सिंह और उनके सैकडों समर्थकों के पार्टी में आने से जहां एक ओर पार्टी को बल मिलेगा वहीं दूसरी ओर इन सभी लोगों के साथ पार्टी एकजुट होकर आगामी चुनावों में डट कर मुकाबला भी करेगी।

इस दौरान पार्टी में शामिल होने वालों में जसपाल सिंह जिला उपाध्यक्ष बसपा एवं कैंट विधानसभा प्रभारी,हरप्रीत सिंह संयोजक सिख समाज बसपा,राजेन्द्र सिंह पूर्व प्रत्याशी कैंट,संजय बिरला पूर्व कांग्रेसी,राजेन्द्र पाल,लखविन्दर,सुरेन्द्र जीत,जसविंदर कौर अध्यक्ष सुखमनी सेवा सोसाइटी,बीना,रंजीत,करमजीत,गुरमीत,दानिश,जसबीर,इकराम,इमरान,सोनू,विनय,तरुण,बिनोद वर्मा,राजीव आनंद कुमार आदि अन्य लोग आप पार्टी में शामिल हुए।

 

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version