Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

यूपी में उत्तराखंड की बसों पर लगी रोक

In view of the increasing outbreak of Dehradun-Corona epidemic, now the movement of buses of Uttarakhand in Uttar Pradesh has been banned. This decision was taken by the UP government on Friday. Significantly, the state buses have to pass through UP to reach Delhi, Rajasthan, Punjab, Haryana. Due to this, people may have to face a lot of problems. While giving information, Uttarakhand Roadways General Manager Deepak Jain said that he has not received official orders. So buses will be operated on Saturday morning. If these buses are returned, then find another option for bus operation. Recently Uttar Pradesh had banned the interstate operation of its buses.

देहरादून – कोरोना महामारी का बढ़ता प्रकोप देखते हुए अब उत्तरप्रदेश में उत्तराखंड की बसों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है । बीते शुक्रवार को यूपी सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया । गौरतलब है कि दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा जाने के लिए राज्य की बसों को यूपी से होकर गुजरना पड़ता है । इसी के चलते लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है । वहीं उत्तराखंड रोडवेज के महाप्रबंधक दीपक जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें अधिकारिक आदेश नहीं मिले हैं। लिहाज़ा शनिवार की सुबह बसो का संचालन किया जाएगा। यदि इन बसों को लौटाया गया तो बस संचालन  के लिए कोई और विकल्प तलाशेगें ।  हाल ही में उत्तर प्रदेश ने अपनी बसों के अंतरराज्यीय संचालन पर रोक लगा दी थी।

 

Exit mobile version