Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश में यलो अलर्ट जारी, बारिश और बर्फबारी की संभावना

Dehradun: Changing the weather of Uttarakhand state is not a new thing. In this episode, an alert has been issued in the state by the Meteorological Department of the state. According to the information given by the Meteorological Department, that is, the weather will be dry in the plains on Sunday i.e. today. Whereas in the mountainous areas like Uttarkashi, Chamoli, Pithoragarh, Bageshwar, Rudraprayag district, very light rains may occur. According to Meteorological Center scientist Rohit Thapliyal, light rain may occur somewhere in the mountainous regions of the state. It is worth noting that a yellow alert has been issued on May 18 and 19 in Uttarakhand. In some places in the mountainous areas, light to moderate rain may occur on 18 May with thunderstorms. There is a possibility of snowfall in Unjai and hilly areas.

देहरादून : उत्तराखंड राज्य का मौसम बदलना कोई नयी बात नहीं है । इसी कड़ी में प्रदेश के मौसम विभाग की ओर से राज्य में अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रविवार यानी आज मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा । जबकि पहाड़ी क्षेत्र जैसे उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग जिले में बहुत हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल की माने तो राज्य के पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। गौर करने वाली बात यह है कि उत्तराखंड में 18 और 19 मई का यलो अलर्ट जारी किया गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर 18 मई को हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। ऊंजाई व पहाड़ी  क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।

Exit mobile version