
ज्योती यादव,डोईवाला। वार्ड नंबर 12 शुगर मिल रोड पर कई वर्षों से वाटर कूलर की जरूर को देखते हुए, आज बुजुर्ग व्यापारी रामनिवास मित्तल द्वारा वाटर कूलर का उद्घाटन किया गया।
वार्ड नंबर 12 शुगर मिल रोड जोकि कई गांवो से जुड़ा रास्ता है जहां एक विद्यालय भी मौजूद है साथ ही साथ डोईवाला शुगर मिल जहां हजारों किसान आते जाते हैं मेन बाजार सड़क पर कई वर्षों से पीने के पानी के लिए वाटर कूलर की आवश्यकता पड़ रही थी।
इस आवश्यकता को देखते हुए सभासद रेणु देवी व प्रतिनिधि अमित कुमार द्वारा कई बार वाटर कूलर का प्रस्ताव दिया गया।
3 वर्षों की मेहनत आज जाकर रंग लाई और नगर पालिका की सहायता से रेणु देवी वह सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार ने मिल रोड पर वाटर कूलर लगवा दिया व इसका उद्घाटन बुजुर्ग व्यापारी रामनिवास मित्तल द्वारा गुरुवार को करवाया गया।
वार्ड नंबर 12 के सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार ने बताया कि लंबे समय से स्थानीय लोगों को जल आपूर्ति की समस्या आ रही थी, पास ही में इंटर कॉलेज और शुगर मिल के किसानों और बच्चों को आते जाते पीने का पानी नही मील पा रहा था और सबसे ज्यादा परेशानी गर्मियों में होती थी। जिसको देखते हुए कई बार प्रस्ताव दिया गया लेकिन आज उनकी मेहनत रंग लाई और क्षेत्र में वाटर कूलर लगा दिया गया है।
कैलाश मित्तल ने सभासद रेणु देवी का धन्यवाद करते हुए अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि अब क्षेत्र के लोगों को पीने के पाने की समस्या नहीं होगी, उन्होंने नगर पालिका का भी आभार व्यक्त किया।
इस दौरान रामनिवास मित्तल, कैलाश मित्तल,आरव जायसवाल, सुशील जायसवाल, सोनू गोयल,उदित छेत्री, लक्ष्मी गुप्ता आदि कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।