Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Yashpal Showed Tough Attitude : क्यों यशपाल आर्य ने दिखाएं पार्टी के नेताओं को कड़े तेवर, कहा- पार्टी फोरम में रखें बात

Yashpal Showed Tough Attitude

Yashpal Showed Tough Attitude

Yashpal Showed Tough Attitude : उत्तराखंड के अंदर कांग्रेस में इन दिनों बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस के कई नेताओं ने बागी तेवर अपनाए हुए हैं और सार्वजनिक मंचों के जरिए अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं. धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने तो कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव तक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने पार्टी को डैमेज कंट्रोल करने में लगे हुए हैं. यशपाल आर्य ने हरीश धामी समेत नाराज नेताओं को नसीहत भी दी है.

Yashpal Showed Tough Attitude : पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह से मुलाकात की

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कांग्रेस में मचे बवाल को शांत करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. यशपाल आर्य ने जहां सबसे पहले जाकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह से मुलाकात की. उसके बाद अब वह लगातार कांग्रेस के विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं और उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि कांग्रेस ने सबसे बड़ी उथल-पुथल और नाराजगी जो देखने को मिल रही है, वह नेता प्रतिपक्ष को लेकर दिख रही है. इस सब को देखते हुए यशपाल आर्य विधायकों के आवास पर पहुंच कर उन्हें मानने की कोशिश कर रहे हैं.

Yashpal Showed Tough Attitude : अगर कोई भी बात कहनी है तो सार्वजनिक मंच पर न करें

वहीं हरीश धामी को बागी तेवरों के लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि वह अनुभवी विधायक हैं, उनके अंदर युवा जोश है. लेकिन फिर उनकी किसी से कोई शिकायत है तो वे पार्टी फोरम या मंच पर अपनी बात रखे. साथ ही यशपाल आर्य ने अपने आप को छोटा कार्यकर्ता बताते हुए अपील की है कि अगर कोई भी बात कहनी है तो सार्वजनिक मंच पर न करें.

Yashpal Showed Tough Attitude : नेता अपनी बात पार्टी फोरम पर रखते हैं

वहीं बुधवार रात को वे विधायक खुशाल सिंह अधिकारी और ममता राकेश से मुलाकात कर उन्हें भी मनाने का प्रयास किया था. वहीं यशपाल आर्य ने कहा कि पार्टी का सम्मान नहीं तो हमारा भी सम्मान नहीं. कांग्रेसियों को दूसरे दलों से भी सीखना चाहिए, जहां उनके नेता अपनी बात पार्टी फोरम पर रखते हैं.

Exit mobile version