Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रभु श्री राम के गुंजायमान ,उद्घोषों के साथ पूजित अक्षत किए गए वितरित…

ज्योती यादव,डोईवाला। भनियावाला के नुन्नावाला हरिद्वार रोड वार्ड नंबर 2 में राम भक्तों की टोली ने अयोध्या से आए अक्षतों का रविवार एवं सोमवार को नुन्नावाला, हरिद्वार रोड भनियावाला (गढ़वाली मोहल्ला) और यादव मोहल्ला में घर-घर जाकर अक्षत वितरण किया। इस दौरान 22 जनवरी के ऐतिहासिक अवसर पर घरों में दीपक जलाकर दिवाली मनाने का संदेश दिया गया।

अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास में भगवान श्री राम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने घरों में दीप प्रज्वलित किए जाने का आह्वान करते हुए घर-घर जाकर राम मंदिर में पूजित अक्षत और श्री राम मंदिर का चित्र भेंट किया। इस दौरान प्रभु श्री जय राम की गुंजन के साथ भाजपा कार्यकर्ता हिंदू संगठन लोगों ने क्षेत्र में घर जाकर पूजित अक्षत वितरीत किए ।

भाजपा नेता संतोषी बहुगुणा ने बताया अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्री राम 22 जनवरी को विराजेगे। उसे दिन होने वाले भव्य उत्सव व अनुष्ठान की प्रतीक्षा पूरा देश कर रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर का गवाह बनने के लिए हर हिंदू उत्सुक है।

इस दौरान पार्षद बलविंदर सिंह, सुरेशानंद बडोला, रामकिशन, जय भारत, चंद्रकला, रामदेवी, संजू, बहुगुणा जानकी, जगदंबा, गीता रजनी, रंजना अनीता रीता यादव, पूजा यादव, कविता यादव, पूनम भट्ट दर्शनी नौटियाल शकुंतला रेखा गोदावरी आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version