Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Worried About The Length : एक ऐसी फैमिली जो अपनी लंबाई के कारण है परेशान…

Worried About The Length

Worried About The Length

Worried About The Length : लंबाई अधिक होना हर किसी की ख्वाहिश होती है, लेकिन इंग्लैंड के लीसेस्टर में एक फैमिली ऐसी है, जो अपनी लंबाई के कारण परेशान है. न्हें अपने नाप के कपड़े खरीदने में काफी मुश्किल होती है और कार में बैठने से पहले उन्हें ये देखना होता है कि वे कार में बैठ पाएंगे या नहीं?

Worried About The Length : इंग्लैंड के लीसेस्टर में रहने वाली इस फैमिली में 4 लोग

इंग्लैंड के लीसेस्टर में रहने वाली इस फैमिली में 4 लोग हैं. जिनमें हसबैंड, वाइफ, बेटा और बेटी हैं. उनकी फैमिली की हाइट इतनी है कि उन्होंने अपने घर में एक्स्ट्रा ऊंचाई के दरवाजे और शीशे लगवाए हैं. इस फैमिली में हसबैंड का नाम टॉम है, जिनकी उम्र 54 साल है और उनकी हाइट 6 फीट 6 इंच है. वाइफ का नाम विक्की गोल्सवर्थी है, जिनकी उम्र 56 साल है. इनकी हाइट 6 फीट 2 इंच है और ये अपने परिवार की सबसे छोटी सदस्य हैं.

Worried About The Length : बेटी का नाम एमिली है, जो कि 19 साल की

टॉम और विक्की की बेटी का नाम एमिली है, जो कि 19 साल की है और उसकी हाइट 6 फीट 3 इंच है. वहीं उनके बेटे का नाम डेनियल है और उसकी उम्र 17 साल और हाइट 6 फीट 4 इंच है. जब उनकी फैमिली कहीं बाहर घूमने जाती है तो हर कोई उनके परिवार की हाइट देखकर हैरान रह जाता है.

Exit mobile version