World Health Day : स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि आगामी सात अप्रैल को प्रदेशभर के अस्पतालों में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाएगा। जिसमें विभिन्न कारणों से स्वास्थ्य पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को सभी जिलों में व्यापक तैयारी करने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए हैं।
World Health Day : अधिकारियों को अपने स्तर से निर्देश जारी करने को कहा
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ‘हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य’ की थीम पर स्वास्थ्य दिवस को राज्य के प्रत्येक अस्पताल में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से हरित उपायों को प्रोत्साहित करना होगा। उन्होंने इस संबंध में शासन व निदेशालय स्तर पर कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर आयोजित करने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने स्तर से निर्देश जारी करने को कहा है।
World Health Day : जनजागरुकता अभियान चलाया जाएगा
विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों के तहत प्रमुख रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग रोकने, कपड़े से निर्मित बैगों का उपयोग करने, जल संरक्षण, प्रदूषण की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करने, स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक गतिविधियां बढ़ाने, मौसमी फलों, सब्जियों व खाद्य पदार्थों का अधिक उपयोग करने, स्वच्छ व सुरक्षित जल का उपयोग बढ़ाने के लिए जनजागरुकता अभियान चलाया जाएगा।