Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाकर डोईवाला सीपेट  मे मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

ज्योती यादव, डोईवाला। केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संस्थान (सिपेट) द्वारा संस्थान मे आज नर्चर नेचर क्लब के अंतर्गत चीकू , लीची , समी , आवला ,नीम आदि के फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए गए।

संस्थान के संयुक्त निदेशक एवं प्रमुख अभिषेक राजवंश ने छात्र छात्राओ के साथ कार्यक्रम मे बढ़ चड़कर हिस्सा लिया तथा पौधरोपन किया ।

प्रशिक्षण प्रभारी बी के सिंह द्वारा छात्र छात्राओ को पर्यावरण संरक्षण के बारे मे जानकारी दी गई ।क्लब कोऑर्डिनटर राजेश यादव ने छात्रों को क्लब की महत्ता के बारे मे समझाया तथा पर्यावरण ही जीवन है पर प्रकाश डाला।

संस्थान के प्रसासनिक अधिकारी पार्थ सारथी दास ने सभी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए सीपेट के द्वारा किए गए कार्य की सराहना की

इस अवसर पर संस्थान के सहायक तकनीकी अधिकारी श्री पंकज फुलारा ने छात्र छात्राओ को प्रोत्साहित किया।

Exit mobile version