ज्योति यादव, डोईवाला। आज डोईवाला स्थित एसडीएम महाविद्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं एन्टी ड्रग सेल के संयुक्त तत्वाधान में तम्बाकू के दुष्प्रभाव पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डी सी नैनवाल ने अथितियों का स्वागत किया एवं एन्टी ड्रग सेल के कार्यो का विवरण दिया। एन्टी ड्रग्स सेल के नोडल अधिकारी डॉक्टर एन के नैथानी ने इस सेल द्वारा किये गए कार्यो का उल्लेख किया।
सी एम ओ देहरादून से आये अतिथी में सर्वप्रथम डॉ अनुराधा ने तम्बाकू के दुष्प्रभाव पर पीपीटी के माध्यम से सीधी वार्ता की। श्रीमति रेखा उनियाल ने विद्यार्थियों को COTPA रोकथाम के लिए बताया। धारा 4 सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान न करने के लिये कहा।श्री राकेश ने भी अनेकों अनुभव साझा किए व छात्र छात्राओं को प्रेरित किया। तम्बाकू निषेध विषय पर विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर बनाये गए। 22 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रथम पुरस्कार ज्योति फर्सवाण , द्वितिय पुरस्कार नौरीन अंसारी एवं वंदना को प्राप्त हुआ। तृतीय पुरस्कार सोनम भारती व सांत्वना पुरस्कार पूजा को प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम की संयोजक डॉक्टर अंजलि वर्मा रही।कार्यक्रम मेंसह नोडल अधिकारी डॉ कंचन सिंह, सदस्य डॉ पल्लवी मिश्रा,डॉक्टर कुंवर सिंह,कार्यक्रम में डॉक्टर आर एस रावत, डॉक्टर बलूड़ी , डॉक्टर पूनम पांडे, डॉक्टर संगीता रावत, डॉक्टर पूरण सिंह खाती, डॉक्टर मनीषा सारस्वत उपस्थित रहे।