Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

केदारनाथ  और महाराष्ट्र  सीट पर भाजपा की जीत से उत्साहित हुए कार्यकर्ता, बम पटाखे और मिठाइयां खिलाकर जताई ख़ुशी..

ज्योती यादव,डोईवाला। केदारनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा ने अपना दबदबा बरकरार रखा। भाजपा विधायक शैलारानी रावत का जुलाई में निधन हो गया था जिसके कारण केदारनाथ विधानसभा सीट खाली हो गई थी बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर हार के बाद भाजपा के लिए केदारनाथ उपचुनाव नाक का सवाल बन गया था।

उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कांग्रेस  प्रत्याशी मनोज रावत को लगभग 5100 वोटो से हराकर जीत दर्ज की है।

शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने भानियावाला दुर्गा चौक पर एक दूसरों को मिठाई एवं बम पटाखे जलाकर शुभकामनाएं दी।

क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला  ने मातृशक्ति को जीत का धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम का जो नवनिर्माण और विकास किया है यह उसकी जीत है।

 जिला सहप्रभारी  नलिन भट्ट और जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने इसे विकास,राष्ट्रवाद और सनातन के साथ-साथ कार्यकर्ता और जनता की जीत बताया। कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग अयोध्या,बद्रीनाथ को लेकर व्यंग्य करते थे,जनता ने उनको करारा तमाचा मारा है।

 भाजपा नेता विक्रम नेगी ने  कहा कि कांग्रेस में भ्रम, क्षेत्रवाद और जातिवाद फैलाने का कार्य किया है लेकिन जनता ने उनके एजेंडे को पूरी तरह नकार दिया है।

इस दौरान विक्रम नेगी, नरेंद्र सिंह नेगी, मंत्री मनीष नैथानी, ईश्वर रौथान,संपूर्ण सिंह रावत, रवींद्र बेलवाल, मनमोहन नौटियाल, विनय कण्डवाल,भगत सिंह बिष्ट, संदीप नेगी, चन्द्र बल्लभ लखेडा, मनीष छेत्री,जे पी गैरोला, संतोशी बहुगुणा, हिमांशु ,हिमांशु राणा, प्रदीप नेगी, मनीष यादव, सुखदेव चौहान आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version