Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज के चयन होने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी में बाटी मिठाइयां

ज्योति यादव। आज उत्तराखंड चिकत्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा चिकत्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 1564 नर्सिंग अधिकारियों के पदों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया जिसमें से 1377 पदों पर चयन हो गया है और 84 पद माननीय न्यायलय में विचाराधीन है और 103 पद अग्रेनित कर दिए गए है।

परीक्षा फल घोषित होने की खुशी में संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के कार्यकर्ता द्वारा चिकत्सा सेवा चयन बोर्ड पहुंचकर अध्यक्ष डी एस रावत,सचिव श्रीमती गरिमा रोकली और परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर विजय जुयाल को मिठाई खिलाकर उनका धन्यवाद प्रेषित किया गया।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण द्वारा बताया गया कि हमारी यह भर्ती पूरे 12 वर्षों बाद की जा रही है माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के अथक प्रयासों से और संविदा बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के आंदोलन से यह भर्ती वर्षवार की गई, 12 साल से लगातार संविदा में उत्तराखंड के दुर्गम अति दुर्गम अस्पतलों,मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सभी स्थानों पर संविदा पर नर्सिंग अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं जो अभी परीक्षा परिणाम के बाद सरकारी सेवाओं में अपनी सेवाएं देंगे जिनमें से अधिकांश का चयन इस भर्ती में हो गया है।
इस खुशी का इजहार करते हुए संगठन के पदाधिकारी आज चयन बोर्ड पहुंचे और पूरे चयन बोर्ड का धन्यवाद प्रेषित किया बहुत ही कम समय में और पारदर्शी तरीके से चयन बोर्ड द्वारा भर्ती की गई इसके लिए हमारा पूरा संगठन और प्रदेश के सभी बेरोजगार नर्सिंग अभ्यर्थी चयन बोर्ड की पूरी टीम का और माननीय मुख्य्मंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट किया।

आज के प्रतिनिधी मण्डल में रवि सिंह रावत, गोविन्द सिंह रावत,महीपाल सिंह कृषाली, नीरज वर्मा, आशीष राणा, अलका नेगी, नीतू रावत, वन्दना, प्रतिमा, पुष्कर, अरविंद, प्रमोद आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version