देहरादून। थाना सेलाकुई में आधार कार्ड में उम्र बढ़ाकर बाल श्रम करवाने का मामला सामने आने पर फैक्ट्री प्रबंधन व पांच ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
25 नवंबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निरीक्षण सचिव नेहा कुशवाहा सिविल जज सीनियर डिवीजन के नेतृत्व में पैरा लीगल स्वंयसेवक शमीना एवं नाजमा तथा मैक संस्था के जहांगीर आलम तथा सुरेश उनियाल बचपन बचाऔ आन्दोलन व जसवीर रावत चाईल्ड लाईन एवं जिला टास्क फोर्स ने सेलाकुई स्थित डिक्सन टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुल 94 बालिकाओं को चिन्हित कर उनके आधार कार्ड और सर्टिफिकेट की जांच की गई। जांच में आवश्यक दस्तावेज कब्जे में ले गए। डिक्सन कंपनी प्रबंधन, रंजीत, प्रीतम, सिंघानिया, रेहान, संदीप सभी एजेंट ठेकेदार के द्वारा कुल 94 बालिकाओं के आधार कार्ड फर्जी बनाकर उम्र को ज्यादा दिखाकर कंपनी में 12-12 घंटे अवैध रूप से बाल श्रम करवाया जा रहा था।
उक्त प्रकरण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की जांच के आधार पर शिकायतकर्ता संदीप पंत सहायक परियोजना अधिकारी बचपन बचाओ आंदोलन निवासी इंदिरा नगर थाना बसंत विहार जनपद देहरादून की लिखित तहरीर के आधार पर डिक्सन कंपनी प्रबंधन एवं पांचोंएजेंट ठेकेदारों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।