Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

250 से अधिक छात्र छात्राओं को वितरित किए ऊनी वस्त्र और स्वेटर…

ज्योती यादव,डोईवाला। सामाजिक संगठन लोहितकारी परिषद की ओर से आयोजित ऊनी वस्त्र वितरण कार्यक्रम में 250 से अधिक छात्राओं को ऊनी वस्त्र और स्वेटर आदि वितरीत किए गए।

कहा गया कि जरूरतमंद की मदद करना सामाजिक कार्य है सोमवार को पब्लिक इंटर कॉलेज  के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डोईवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। छात्राओं को स्वेटर आदि वितरीत करते हुए उन्होंने कहा कि छात्र और युवाओं को नशे से बचकर अपने करियर का निर्माण करना चाहिए

कहा कि लक्ष्य बनाकर काम करने वाले छात्र जीवन में उच्च पदों पर काबिज होते हैं।

 पूर्व राज्य मंत्री करण वोहरा विद्यालय प्रबंधक मनोज नौटियाल और समाजसेवी राजन गोयल ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा और उन्हें संसाधन उपलब्ध कराना ही सच्ची समाज सेवा है।

अधिवक्ता मनोहर सिंह सैनी ने बच्चों को चुनाव की विधिक जानकारियां दी।

साथ ही स्कूली बच्चों ने देशभक्ति की प्रस्तुतियां दी संस्था के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष अश्वनी कुमार गुप्ता ने संस्था की गतिविधियों के बारे में जानकारियां दी।

संस्था की ओर से उल्लेखनीय कार्य करने और डोईवाला के विकास में भूमिका निभाने पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी को शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर  स्वागत किया गया।

 कार्यक्रम में यश गोयल, साकिर हुसैन, राकेश गुप्ता, बलविंदर सिंह हैप्पी, नेत्रपाल रोहिल्ला, विनय जिंदल, सुषमा आर्य,उदय चंद पाल, और नवल यादव आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version