Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

 कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को महिलाओं ने तिलक कर बांधी राखी,देखें वीडियो

Dehradun - The festival of Rakshabandhan, which shows the unwavering love between brother and sister, is coming soon. Gifts were also given to women. Addressing the sisters who attended the program, Cabinet Minister Ganesh Joshi said that this entire state of Uttarakhand is the result of the sacrifices and struggles of mother power. He said that this state was formed only due to the driving force of mother power. In small assemblies of the state, grassroots workers like me got an opportunity to serve the public by becoming MLAs, and today I am present among you to serve you as a cabinet minister of the state due to the blessings of mother power.

देहरादून – भाई और बहन के बीच अटूट प्रेम को दर्शाने वाला रक्षाबंधन का त्यौहार जल्द आने वाला है पावन पर्व के आगमन पर आज देहरादून के राजेंद्र नगर वार्ड की महिलाओं ने कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को तिलक कर राखी बांधी वही मंत्री गणेश जोशी ने महिलाओं को तोहफा भी दिया ।

कार्यक्रम में पहुंची बहनों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह पूरा उत्तराखंड राज्य ही मातृशक्ति की कुर्बानियों एवं संघर्षों की देन है। उन्होंने कहा की मातृशक्ति की प्रेरणा शक्ति की बदौलत ही यह राज्य बना। राज्य की छोटी-छोटी विधानसभाओं में मेरे जैसे जमीनी कार्यकर्ताओं को विधायक बनकर जनता की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ, और आज मातृशक्ति के आशीर्वाद की बदौलत ही राज्य के कैबिनेट मंत्री के तौर पर आपकी सेवा के लिए आपके बीच उपस्थित हूं ।

 

 

Exit mobile version