Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

महिला आरक्षण विधायक नारी शक्ति के लिए प्रवेश के नए द्वार खोलेगी – नगीना रानी

ज्योति यादव, डोईवाला। डोईवाला पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी ने संसद में महिला आरक्षण बिल पेश किए जाने पर खुशी जताई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला आरक्षण को नारी शक्ति वंदन अधिनियम नाम दिया है इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी ने कहा कि बीते पिछले 27 सालों में लंबित महिला आरक्षण विधायक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मोदी कैबिनेट से मंजूरी दिया जाना ऐतिहासिक कार्य है दोनों सदनों में बिल पास होते ही संसद और राज्य विधानसभा में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण तय हो जाएगा, यह बिल विकसित भारत की अवधारणा है, सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास की नीति का परिणाम है प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकाल के प्रथम सत्र से ही महिलाओं के उत्थान और अधिकारों को बढ़ावा दे रहे हैं इसके साथ-साथ उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, समर्थ योजना सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, फ्री सिलाई मशीन, पोषण योजना और अनेको योजनाएं चलाकर केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है।

कार्यक्रम में आरती नेगी, सुनीता बलोदी, किरण बिष्ट, कौशांबी बहुगुणा, आरती अहलूवालिया, आशा गुसाई, नीलम जिंदल, पूजा भारती, रक्षा, सरला कर्णवाल, शोभा रावत, पूजा राजपूत,शीतल, तरुणा पंत, पूजा शर्मा आदि महिलाएं मौजूद रही।

Exit mobile version