उत्तराखंडगढ़वालबड़ी ख़बर

Women Die By Being Buried In The Soil : मिट्टी की ढांग में दबकर तीन महिलाओं की मौत, एसडीआरएफ टीम मौके पर

Women Die By Being Buried In The Soil : रुद्रप्रयाग के चिरबिटिया में मिट्टी में दबने से तीन महिलाओं की मौत हो गई। सूचना पर एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंच गई है। रुद्रप्रयाग से तकरीबन 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चिरबटिया में यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद से महिलाओं के घर कोहराम मच गया है।

Women Die By Being Buried In The Soil : महिलाएं दोपहर में घर की लिपाई के लिए मिट्टी लेने गई

मिली जानकारी के अनुसार महिलाएं दोपहर में घर की लिपाई के लिए मिट्टी लेने गई थी। जब देर शाम तक वह घर नहीं पहुंची तो परजिन उन्हें ढूंढ़ने के लिए गए। फिर पता चला कि महिलाएं मिट्टी में ही दब गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0