Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

थानेदार नरेंद्र के रक्तदान से मिला महिला को नया जीवन|

so narendr ghalawat dehradun

देहरादून:प्रसव के बाद रक्तस्राव के चलते जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही महिला को सहसपुर के थानेदार नरेंद्र गहलावत ने रक्तदान कर नया जीवन दिया है। थानेदार के इस नेक काम के प्रति परिजनों ने तहेदिल से आभार जताया। कहा कि समय पर प्रसूता को खून न मिलता तो जान खतरे में पड़ गई थी।

जानकारी के अनुसार आज पुलिस के आरटी सेट पर सूचना प्रसारित हुई कि एक महिला जिनका नाम किरण जोशी पत्नी नरेश जोशी हाल निवासी नारायण विहार फेस 2 निकट कारगी चौक को (0-)ओ नेगेटिव रक्त की आवश्यकता है। महिला के परिजनों ने काफी खोजबीन करने पर भी कोई ओ-नेगेटिव रक्त समूह वाला रक्तदाता नहीं मिला। साथ ही ब्लड बैंक में भी खून नहीं मिला। गौरतलब है कि ओ नेगेटिव ब्लड की उपलब्धता आसानी से नहीं मिल पाती है। इस सूचना को मानवीयता रूप से भली-भांति समझ कर थाना अध्यक्ष सहसपुर नरेंद्र गहलावत सीधे आईएमए ब्लड बैंक निकट बल्लूपुर पहुंचे।यहां महिला के परिजनों से स्थिति का संज्ञान लिया तो ज्ञात हुआ की किरण जोशी की डिलीवरी हुई है। जिसमें रक्त स्त्राव अधिक होने के कारण ओ नेगेटिव ब्लड ग्रुप की आवश्यकता है। इस पर समय न गंवाते हुए थानाध्यक्ष नरेंद्र गहलावत ने मानवता का परिचय देते हुए एक यूनिट रक्त दान किया। थानेदार के इस नेक काम पर परिजनों व आईएमए ब्लड बैंक पर मौजूद अन्य व्यक्तियों ने उत्तराखंड पुलिस तथा थानेदार नरेंद्र गहलावत का हृदय से आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version