ज्योती यादव,डोईवाला। 1 जुलाई 2024 से सम्पूर्ण देश मे नये कानून (1- भारतीय न्याय सहिंता 2023 2-भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता2023 3- भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023) लागू/क्रियान्वयन होने पर आमजन तक नये कानून की जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु उच्चाधिकारीगणो द्वारा निर्देशित किया गया।
एक जुलाई से अंग्रेजों द्वारा बनाए गए कानून समाप्त होने जा रहे हैं और नए आपराधिक कानून लागू होने जा रहे हैं अब किसी भी अपराध की किसी भी थाने में FIR दर्ज कराई जा सकेगी इसके साथ ही भारतीय दंड संहिता आईपीसी, दंड प्रक्रिया संहिता सीआरपीसी और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 की जगह नए क्रिमिनल कानून देश में लागू होंगे भारतीय दंड संहिता BSN , भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता BNSS और भारतीय साक्ष्य अधिनियम BSA लागू होंगे। आधुनिकता के दौर में हम जहाँ आज आधुनिक युग में जी रहे हैं वहीं अब कानून में जांच, ट्रायल और अदालती कार्यवाही में भी तकनीकी के उपयोग पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
डोईवाला के प्रभारी निरीक्षक विनोद गोसाई ने बताया कि नए कानून के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए आज क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई जिससे की आमजन भी कानून के प्रति जागरूक होकर कानून के दायरे में रहकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगा रहे।
इस जागरूकता रैली में निरीक्षक कोतवाली डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला व चौकी हर्रावाला, लालतप्पड व जौलीग्रान्ट पर तैनात समस्त अधिकारी/कर्मचारी गण को साथ लेकर सम्पूर्ण थाना क्षेत्र डोईवाला मे मोटर साईकिल व सरकारी थाना मोबाईल व हाईवे-4 के माध्यम से रैली का आयोजन किया गया। 1 जुलाई 2024 से सम्पूर्ण देश मे नये कानून लागू/क्रियान्वयन होने के सम्बन्ध मे उक्त रैली मे सरकारी वाहनो मे लगे लाउड स्पीकर के माध्यम से आमजन को नये कानून का प्रभावी रूप से व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए थाना क्षेत्र मे निवासरत् आमजन को नये कानून की जानकारी देकर जागरूक किया गया। उक्त रैली मे थाना/चौकी के 60 कर्मियो द्वारा प्रतिभाग किया गया।