Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मंत्री गणेश जोशी के प्रयासों से गोर्खा इंटर कॉलेज की लीस की मांग जल्द हो सकती है पूरी

Dehradun - The demand for lease of Gorkha Inter College for a long time is now going to be resolved soon. In fact, since 2016, the college manager was demanding from the central government regarding the lease, which is now going to be fulfilled after the efforts of minister Ganesh Joshi and the central government is soon going to approve the lease of the college. Under this, a thank you program was organized at Gorkha Inter College today in which cabinet minister Ganesh Joshi participated. During this, Minister Ganesh Joshi said that the problem which was going on regarding the lease of this 100-year-old college is now going to be resolved soon.

देहरादून – लंबे समय से गोर्खा इंटर कॉलेज की लीस की मांग अब जल्द हल होने वाली है। दरअसल 2016 से लीस को लेकर कॉलेज प्रबंधक केंद्र सरकार से मांग कर रहा था जो की अब मंत्री गणेश जोशी के प्रयासों के बाद पूरी होने वाली है और केंद्र सरकार जल्द ही कॉलेज की लीस को स्वीकृति देने वाली है। इसी के तहत आज गोर्खा इंटर कॉलेज में धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभाग किया। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि लगभग 100 साल पुराने इस कॉलेज की लीस को लेकर जो समस्या चल रही थी वो अब जल्द ही हल होने जा रही है।

Exit mobile version