Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ब्लैक फंगस की दवाई को लेकर, राज्य सरकार ने की SOP जारी

Dehradun - Due to increasing cases of black fungus, a big news is coming out from Uttarakhand. Where the Government of Uttarakhand has introduced s.o.p. for the use of black fungus medicine 'Amphotericin b'. Has been released. According to the issued SOP, now this drug will be available only in the Dedicated Kovid-19 Centers Health Care Center Medical College and only in state government institutions. Therefore, this drug of black fungus 'Amphotericin b' will not be available for prescription for any particular person in any private. It is worth noting that if a doctor prescribes it, then he will have to sign the authority format for it. At the same time, the supply of medicines will be given at the same time when there will be working hours.

देहरादून– ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के चलते उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । जहां उत्तराखंड सरकार ने ब्लैक फंगस की दवाई ‘Amphotericin b’ के उपयोग के लिए s.o.p. जारी कर दी है।  जारी की गई एसओपी के मुताबिक अब यह दवाई केवल डेडीकेट कोविड -19 सेंटर्स हेल्थ केयर सेंटर मेडिकल कॉलेज और केवल राज्य सरकार के संस्थानों में ही मिलेगी ।

लिहाज़ा ब्लैक फंगस  की यह  दवाई ‘Amphotericin b’  किसी भी प्राइवेट में किसी व्यक्ति विशेष के लिए प्रिस्क्रिप्शन के लिए उपलब्ध नहीं होंगी। गौर करने वाली बात यह है कि अगर कोई डॉक्टर इसको प्रिसक्राइब करता है तो उसके लिए उसे अथॉरिटी फॉरमैट साइन करके देना होगा। वहीं दवाई की सप्लाई उसी समय दी जा सकेगी जब वर्किंग हावर्स होंगे।

 

 

Exit mobile version