टी-20 विश्व कप में क्या वेस्टइंडीज होगी जीत का प्रबल दावेदार ?

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज को जीत का प्रबल दावेदार बताया है। उन्होंने एक चैनल से बातचीत में कहा, ‘मेरी पहली पसंदीदा टीम वेस्टइंडीज है और भारत दूसरे नंबर पर है। वेस्टइंडीज में कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं, शक्तिशाली शॉट खेलने वाले खिलाड़ी हैं। भारत के पास युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है।’
विंडीज के अलावा पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंग्लैंड को भी जीत का प्रबल दावेदार बताया है। उन्होंने कहा, ‘एक टीम जिसके बारे में बात जरूर करना चाहिए, वो है इंग्लैंड। उसने सफेद गेंद क्रिकेट में एकदम अलग रणनीति अपनाई है और उनकी टीम भी काफी संतुलित नजर आ रही है। वो भी टी-20 विश्व कप खिताब के प्रबल दावेदार जरूर हैं।’ बता दें कि इंग्लैंड इस समय टी-20 विश्व रैकिंग में शीर्ष पर है। वहीं, भारत रैंकिॆग में दूसरे पायदान पर है। बता दें कि वेस्टइंडीज दो बार की चैंपियन है।
गौरतलब है कि भारत में कोरोना महामारी के कारण चिंताजनक स्थिति को देखते हुए टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट किया गया है। आईसीसी ने हाल ही में इस साल टी-20 विश्व कप की तारीखों की घोषणा की। विश्व कप के मुकाबले यूएई और ओमान में 17 अक्तूबर से 14 नवंबर तक खेले जाएंगे।