देहरादून – देहरादून उत्तराखंड ब्यूरोक्रेसी में बड़े फेरबदल की चर्चाएं तेज हो चली । आपको बता दें कि सचिवालय से लेकर जिलों में तबादलों की एक बड़ी लिस्ट को अंतिम रूप दे दिया गया है । जल्द ही फेरबदल का सिलसिला शुरू होने वाला है। सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार, देहरादून, पिथौरागढ़, टिहरी, बागेश्वर और उधमसिंहनगर जैसे जिलों में एक बड़े फेरबदल की तैयारी है। सूत्रों के हवाले से जो खबर मिल गई नहीं है उससे कयास लगाया जा रहा है कि पहली सूची सचिवालय में सचिव स्तर की जारी होने जा रही है।
गौरतलब है गढ़वाल मंडल के एक बडे जिले में बडा फेरबदल होगा जबकि छोटे जिलो को लेकर अभी सरकार कोई बदलाव नहीं करेगी । कुमाऊं मंडल की बात की जाए तो यहां फेरबदल होना तय है । वहीं पहाड़ के जिलो में भी सरकार बडा निर्णय़ लेने की तैयारी में है ।
सूत्रों की माने तो गढवाल मंडल के एक बडे जिले में एक अफसर के नाम का अधिक दबाव होना वहाँ जिलाधिकारी स्तर पर कोई फेरबदल न होने का कारण बन सकता है । जानकार बताते है कि प्रदेश के एक बडे जिले में डीआईजी को लाने की शुरुआती चर्चा पर ही शासन की ओर से ब्रेक लगा दिया गया है। बता दें, कि पहाड में तैनात आईएएस दंपत्ति को सरकार जल्द ही अहम जिम्मेदारी दे सकती है। वहीं सचिवालय में कई दिनों से साइड लाइन चल रहे एक अफसर अहम पोस्टिंग पाने के कगार है,ज्बकि सरकार स्वास्थ्य जैसे महकमे को लेकर अहम निर्णय करने जा रही है