Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

फिर शुरु होगा , नई दिल्ली जनशताब्दी और देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस का संचालन

Dehradun- The news is from Dehradun, where the operation of New Delhi Jan Shatabdi and Dehradun-Kota Nanda Devi Express is being resumed. All the preparations have been completed by the railway officials regarding the operation. It is worth noting that departmental officers, employees including passengers have also got relief from the operation of trains. Giving information, Station Superintendent Operation Sitaram Shankar said that preparations have been completed for the operation of Dehradun-Kota Nanda Devi Express and Dehradun-New Delhi Jan Shatabdi Express. The operation of Dehradun-Kathgodam Jan Shatabdi Express has been started from June 11. On the other hand, with the commencement of operation of New Delhi Jan Shatabdi and Nanda Devi Express, a large number of passengers have also made reservations. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

देहरादून खबर देहरादून से है , जहां नई दिल्ली जनशताब्दी और देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस का संचालन फिर से शुरू किया जा रहा है। संचालन को लेकर रेलवे अधिकारियों की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गौर करने वाली बात यह है कि ट्रेनों के संचालन से यात्रियों सहित विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों को भी राहत मिली है ।

स्टेशन अधीक्षक परिचालन सीताराम शंकर ने जानकारी देते हुए  बताया कि देहरादून-कोटा नंदादेवी एक्सप्रेस और देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस के संचालन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन 11 जून से शुरू कर दिया गया है। दूसरी ओर नई दिल्ली जनशताब्दी और नंदा देवी एक्सप्रेस का संचालन शुरू होने के साथ ही बड़ी संख्या में यात्रियों ने भी आरक्षण कराया है।

 

Exit mobile version