शाकेब रिज़वी देहरादून: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी ने कहा कि आगामी चुनाव में वे किसी भी पार्टी से चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि तमाम पार्टियों से पार्टी जॉइन करने का ऑफर आ रहा है। लेकिन वे किसी भी पार्टी को जॉइन नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि वे अपने प्रोफेशन से काफी खुश हैं। इसलिए राजनीति में फिलहाल आना नहीं चाहती हैं। देहरादून में आयोजित फैशन वीक में पहुँची सपना चौधरी ने ये बात कही। हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में फैशन वीक शुरू होने से पहले आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सपना चौधरी ने कहा कि मुझे लगता है कि सुंदर दिखने के लिए दिल साफ होना चाहिए। सकारात्मक सोच ही किसी इंसान को कामयाबी दिलाती है। उन्होंने कहा कि ये अफवाह है कि मैं भाजपा जॉइन कर ली है। मैं किसी भी पार्टी में जॉइन नहीं कि है। उन्होंने कहा अगर उत्तराखंड सरकार प्रचार के लिए उन्हें बुलाएगी तो वे निश्चित तौर पर आएंगी। बशर्ते इसके लिए पैसे लेंगी।
किसी काम से उम्मीद मत रखो, सपना चौधरी
सपना चौधरी बोली कि किसी भी काम से उम्मीद मत रखो बल्कि उसको करते जाओ। बोली कि मेरे दांत टूट जाएंगे, बाल झड़ जाएंगे तब भी मैं डांस करती रहूंगी। उन्होंने उत्तराखंड की भी काफी तारीफ जी। वहीं डिज़ाइनर रोहित रॉय की ड्रेस की भी उन्होंने जमकर तारीफ की।
सपना चौधरी ने मंच पर बिखेरे जलवे
सिनमित कम्युनिकेशन और फैशन वॉक मनाजमेन्ट की ओर से हरिद्वार बाईपास रोड स्थित एक होटल में आयोजित फैशन वीक के तीसरे दिन हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने जलवे बिखेरे। उनके मंच पर आते ही पूरा समां तालियों से गूंज उठा। सपना फैशन वीक में डिज़ाइनर रोहित रॉय की शो-स्टॉपर बनकर पहुंची थी। 24 सितंबर से शुरू हुआ देहरादून फैशन वीक तीसरे दिन रविवार को समाप्त हो गया।