अंतरराष्ट्रीय

पाक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों नहीं देंगे इजाजत – इमरान खान

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। आज सुबह छह बजकर 39 मिनट के आस-पास इस्लामाबाद के 146 किलोमीटर डब्ल्यूएसडब्ल्यू में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.5 थी। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी ने इस भूकंप की जानकारी दी।पीएम इमरान खान ने अफगानिस्तान में सैन्य कार्रवाई के लिए पाकिस्तान के भीतर अमेरिकी सैन्य ठिकाने बनाने की इजाजत देने की संभावना को खारिज कर दिया है। उन्होंने आशंका जताई कि इससे आतंकी बदला लेने के लिए देश पर हमले कर सकते हैं। इमरान ने अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट में एक आलेख में यह विचार रखे।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इस सप्ताह के अंत में व्हाइट हाउस में अफगान नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं। खान ने पाकिस्तान में ऐसे अमेरिकी ठिकानों की प्रभाव क्षमता पर भी सवाल उठाए। क्षेत्र में सैन्य ठिकाने बनाने के लिए अमेरिका की नजर पाकिस्तान की ओर होने संबंधी खबरों के बीच खान ने कहा, हम पहले ही इसकी भारी कीमत चुका चुके हैं। अब ये खतरा मोल नहीं ले सकते।खान ने पाक में अमेरिकी सैन्य बेस को इजाजत न देने के पीछे कारण बताया कि यदि हम ऐसी जगह सैन्य ठिकाने बनाने के लिए तैयार हो जाते हैं, जहां से अफगानिस्तान पर बम बरसाए जाएंगे तो अफगानिस्तान में गृह युद्ध छिड़ जाएगा। ऐसे में आतंकवादी बदले की भावना से पाकिस्तान को फिर से निशाना बनाएंगे। इससे पहले 9/11 हमले के बाद अफगानिस्तान में संयोजन के लिए पाक ने देश में सैन्य ठिकानों की मंजूरी दी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0