
देहरादून – उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर भले ही धीमी पढ़ गई हो लेकिन कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार ने व्यापक इंतजाम किए है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि भले ही उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर से जंग जितने में राज्य कामयाब हुआ हो लेकिन कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरे तरीके से तैयार है और जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री आवास को भी कोविड सेंटर बनाने से पीछे नहीं हटेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कामना है कि ऐसी स्थिति ना आए, लेकिन अगर ऐसा होता है तो सरकार के पास पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं। सीएम आवास को भी कोविड अस्पताल बना देंगे।
खबरो के अनुसार तीसरी लहर दूसरी लहर से भी ज्यादा खतरनाक हो सकती है । इसी को देखते हुए राज्य सरकार लगातार संसाधन जुटाने में लगी हुई है। जानकारी के अनुसार तीसरी लहर बच्चों के लिए अधिक खतरनाक है। अनुमानों को देखते हुए सभी अस्पतालों में बच्चों के लिए बेड भी आरक्षित किए जा रहे हैं।