Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

नर्सिंग भर्ती के लिए बाहरी राज्यों के लोगों को रोकने के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे–रविंद्र जुगरान

ज्योति यादव। आज संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ का प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड आंदोलनकारी और वरिष्ठ भाजपा नेता रविंद्र जुगरान से उनके आवास पर मुलाकात की गई।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजलवान ने बताया कि हमारी नर्सिंग भर्ती में बाहरी राज्यों के लोगों को रोकने के लिए बड़े भाई रविंद्र जुगरान से वार्ता की गई जुगराज ने अपना पूरा समर्थन संगठन को देने के लिए प्रतिबद्धता जताई और पूरा विश्वास दिलाया कि चाहे सड़कों पर उग्र आंदोलन करना पड़े पर समूह ग और घ के पदों पर कोई भी भारी राज्य के व्यक्ति को मौका नहीं दिया जाएगा।

चाहे इसके लिए सरकार को अध्यादेश लाना पड़े हम सरकार को संगठन की पीड़ा से अवगत कराएंगे और प्रदेश के मूल निवासियों के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे संगठन के अध्यक्ष द्वारा जुगरान का धन्यवाद प्रेषित किया गया और बताया कि उनके द्वारा वर्षवार के आंदोलन में भी नर्सेज का सहयोग किया गया और हमारे 134 दिन के आन्दोलन में वे धरना स्थल पर कई बार हम बेरोजगारों का हाल-चाल लेने आए और हमारी बात और हमारी पीड़ा को लेकर सचिवालय में कई बार स्वास्थ्य सचिव आर राजेश से उन्होंने वार्ता करवाई हमारे जुगराण उत्तराखंड के बेरोजगारों की पीड़ा को समझते हैं और हर पहाड़ी और बेरोजगार के साथ खड़े रहते हैं उनके स्वभावऔर पहाड़ के प्रति उनका प्रेम को देखते हुए संगठन उनका हमेशा आभार और धन्यवाद व्यक्त करता है।

आज के प्रतिनिधिमंडल में रवि सिंह रावत, महिपाल सिंह,गोविंद सिंह रावत, नीरज वर्मा, मीनाक्षी, नीतू रावत, प्रतिमा थपलियाल, वंदना पाथरी शैलेश राणा, अरविंद चौहान आदि लोग मौजूद रहे

Exit mobile version