Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ग्रामीण महिलाएं ना झेले आर्थिक तंगी इसके लिए निरंतर प्रयास करती रहूंगी–मानसी खत्री

ज्योति यादव,डोईवाला। धर्म एवं राजनीति से ऊपर उठकर कार्य कर रही, उत्तराखंड की सबसे कम उम्र की निर्वाचित, क्षेत्र पंचायत सदस्य डोईवाला की मानसी खत्री ने आज रविवार को नव ज्योति जन कल्याण समिति के तत्वधान में शांति नगर रानीपोखरी में सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को वार्ड सदस्य मनीषा थापा के सहयोग से चिन्हित कर दैनिक आवश्यकता में उपयोग होने वाली खाद्य सामग्री जैसे दाल ,चावल , चीनी,आटा ,तेल,खाद्य सामग्री निशुल्क वितरण कराया गया, इस मौके पर मानसी खत्री ने बताया कि शांति नगर में कई परिवार झुग्गी झोपड़ियों में निवास कर रहे हैं एवं बेरोजगार अस्वस्थ हैं वर्तमान स्थिति में बढ़ती मंहगाई में आर्थिक तंगी झेल रहे हैं।

मानसी खत्री ने बताया कि वह निरंतर प्रयासरत है कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं आर्थिक तंगी ना झेले, इसके लिए वे उन को रोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रही है ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बन सके। समिति के सहयोगी राम गोपाल अग्रवाल, सत्यप्रकाश नौटियाल , प्रमोद जैन उपस्थित रहे।

Exit mobile version