Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

वन्यजीव भी आ रहे है अब कोरोना की चपेट में , चिड़ियाघर को किया जा रहा सैनिटाइज

Dehradun - Corona, which has become fatal to humans, now seems to be a big threat to wildlife. According to the information, 8 lions of Hyderabad zoo were found corona infected. In view of this, now the forest officials of the state have become alert. Explain that after the advisory has been issued by the National Tiger Conservation Authority (NTCA) and the Chief Wildlife Guardian of the state, important steps have been taken by the Rajaji Tiger Reserve Administration. Significantly, preparations have been intensified to protect the tiger and other wildlife including corona infection from the tiger reserve's pet elephants. At the same time, birds including wildlife are also being monitored. Currently there are six domesticated elephants in the Tiger Reserve under the guidance of Rajaji Tiger Reserve Director DK Singh. Therefore, to protect these 6 elephants from infection, elephant enclosures are being sanitized as well as RTPCR test of all the Mahavats.

देहरादून – इंसानों के लिए जानलेवा बन चुका कोरोना अब वन्यजीवों के लिए बड़ा खतरा बनता नजर आ रहा है । जानकारी के अनुसार हैदराबाद के चिड़ियाघर के 8 शेर कोरोना संक्रमित पाए गए थे । इसी को देखते हुए अब राज्य के वन अधिकारी सर्तक हो गए है । बता दें,कि नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) और राज्य के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक की ओर से एडवाइजरी जारी किए जाने के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से अहम कदम उठाए गए है । गौरतलब है कि टाइगर रिजर्व के पालतू हाथियों सहित बाघों और अन्य वन्यजीवों  को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए तैयारियां तेज हो गई है । वहीं वन्यजीवों सहित पक्षियों की भी देख रेख निगरानी में की जा रही है ।राजाजी टाइगर रिजर्व निदेशक डीके सिंह के मूताबिक फिलहाल टाइगर रिजर्व में पालतू हाथियों की संख्या छह है। लिहाज़ा इन 6 हाथियों को संक्रमण से बचाने के लिए  हाथियों के बाड़ों को सैनिटाइज कराया जा रहा है और साथ ही सभी महावतों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जा रहा है।

 

Exit mobile version