देहरादून – इंसानों के लिए जानलेवा बन चुका कोरोना अब वन्यजीवों के लिए बड़ा खतरा बनता नजर आ रहा है । जानकारी के अनुसार हैदराबाद के चिड़ियाघर के 8 शेर कोरोना संक्रमित पाए गए थे । इसी को देखते हुए अब राज्य के वन अधिकारी सर्तक हो गए है । बता दें,कि नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) और राज्य के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक की ओर से एडवाइजरी जारी किए जाने के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से अहम कदम उठाए गए है । गौरतलब है कि टाइगर रिजर्व के पालतू हाथियों सहित बाघों और अन्य वन्यजीवों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए तैयारियां तेज हो गई है । वहीं वन्यजीवों सहित पक्षियों की भी देख रेख निगरानी में की जा रही है ।राजाजी टाइगर रिजर्व निदेशक डीके सिंह के मूताबिक फिलहाल टाइगर रिजर्व में पालतू हाथियों की संख्या छह है। लिहाज़ा इन 6 हाथियों को संक्रमण से बचाने के लिए हाथियों के बाड़ों को सैनिटाइज कराया जा रहा है और साथ ही सभी महावतों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जा रहा है।