Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Wild Elephant Terror : हाथी के दिखने से लोगों में दहशत

Wild Elephant Terror

Wild Elephant Terror

रिर्पोट–ज्योति यादव

Wild Elephant Terror : डोईवाला। एक तरफ जहा क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है तो वही दूसरी और लगातार एक के बाद एक कई आबादी क्षेत्रों व सड़को पे खुलेआम घूमते दिख रहे जंगली हाथी। दुधली व लच्छीवाला में जंगली हाथियों ने अनेको बार फसलों को क्षति पहुंचाई है और साथ ही उन्हें दिनदहाड़े घूमते भी देखा गया है।

Wild Elephant Terror : कई लोग तितर बितर होकर छुपने की जगह ढूंढने लगे

बता दे सोमवार रात को लच्छीवाला रेंज अंतर्गत सत्तिवाला एवं चांदमारी स्थित नैंसी स्कूल के बाहर काफी देर तक सड़क पर टहलता रहा हाथी। जंगली हाथी को सड़क पर यू घूमता देख लोगो के पसीने छूट गए, कुछ लोग अपनी गाड़ियों में दुबक कर बैठ गए और कई लोग तितर बितर होकर छुपने की जगह ढूंढने लगे।

Wild Elephant Terror : अपने घरों के बाहर निकलने से भी परेज करते हैं

जब बहुत देर तक भी सड़क पर घूमने के बाद उस हाथी को कुछ नही मिला तो फिर वहां वापस जंगल की ओर लौट गया। जिसके बाद ही लोगों का आवागमन दोबारा शुरू हुआ। स्थानीय निवासी शशि नेगी ने कहा कि डोईवाला में हाथियों का दिखना तो अब आम सी बात हो गई है, जंगली हाथी कभी फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं तो कभी किसी के घर, दुकान या स्कूलों की दीवारें तोड़ देते हैं। हाथी के अचानक कभी भी और कहीं से भी निकल आने से लोगों में डर का माहौल बना रहता है जिसके कारण वह रात को अपने घरों के बाहर निकलने से भी परेज करते हैं।

Exit mobile version