नोबल पुरस्कार विजेता मलाला युसुफजई के शादी को लेकर हाल ही में दिए बयान पर पाकिस्तान में बवाल हो गया है। मलाला युसुफजई ने कहा था कि एक रिश्ते में दो लोगों का शादी करना क्या जरूरी है? इस बयान पर पाकिस्तान में मलाला को भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। एक अंतरराष्ट्रीय मैगजीन को दिए साक्षात्कार में, शादी की आवश्यकता के सवाल पर मलाला युसुफजई ने जवाब दिया कि कोई एक रिश्ता सिर्फ साझेदारी क्यों नहीं रह सकता? मलाला ने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर लोग अपनी रिलेशनशिप के बारे में सोचते हैं और आप चिंता करने लगते हैं।
मलाला ने आगे कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि लोग शादी क्यों करना चाहते हैं? अगर आपको कोई पसंद है और आप उसके साथ रहना चाहते हैं तो आपको शादी के प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करने की क्या जरूरत है। ये एक तरह से साझेदारी क्यों नहीं रह सकता?मलाला के इस बयान के बाद पाकिस्तान में हलचल मच गई और वहां मलाला के इस बयान की आलोचना होने लगी। पाकिस्तान के बुद्धिजीवियों ने मलाला पर पश्चिमी सभ्यता की परंपरा को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया। हालात इतने बिगड़ गए कि पाकिस्तान के कट्टरपंथी मलाला के परिवार वालों से सफाई की मांग करने लगे।