Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कंधे पर क्यों उठाया सिलेंडर, देखिये ये रिपोर्ट !

Why did former Chief Minister Harish Rawat lift the cylinder on his shoulder, see this report!

देहरादून: पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस ने अलग अंदाज में प्रदर्शन किया। कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कांग्रेस भवन से गांधी पार्क तक रस्से से ऑटो को खींचकर तेल के बढ़ते दामों के खिलाफ विरोध जताया।

कांग्रेस लगातार देशभर में महंगाई के खिलाफ अभियान चलाए हुए है। इसीके तहत आज पूर्व सीएम हरीश रावत ने गांधी पार्क में कंधे पर सिलेंडर रखा और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद ऑटो को रस्से से बांधकर खींचा। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे। पूर्व सीएम हरदा ने महंगाई को कम करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जनता महंगाई के बोझ तले पूरी तरह दबते जा रही है। लोगों के लिए घर चलाना मुश्किल हो रहा है।

Exit mobile version