
ज्योति यादव,डोईवाला। तहसील की न्याय पंचायत मारखम ग्रांट के अंतर्गत राजस्व ग्राम फांदूवाला पहुंचे उपजिलाधिकारी ने काटी गेंहू की फसल। शुक्रवार को डोईवाला एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ग्राम फांदूवाला पहुंचे और रबी फसल की क्रॉप कटिंग की।
जिसमें किसान सुनील जोशी के खेत में 40 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में गेहूं की खड़ी फसल को नाप कर क्रॉप कटिंग की। एसडीएम शैलेंद्र नेगी ने बताया की क्रॉप कटिंग के बाद गेहूं को सुखाने के लिए रखा गया ताकि गेहूं की वास्तविक मात्रा प्राप्त किया जा सके।
Video Player
00:00
00:00
साथ ही एक निर्धारित क्षेत्रफल में उत्पादित फसल का आकलन किया जा सके। बताया की मौके पर ही क्रॉप कटिंग का विवरण विभागीय ऐप में भी अपलोड किया गया। इस दौरान लेखपाल दूधली पंकज शर्मा, गुरदीप सिंह, राजेंद्र छेत्री, सीता देवी, पुष्पा देवी आदि किसान उपस्थित थे।