Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला चेयरमैन व  20 वार्ड सदस्य पदो पर कौन टिका रहा मैदान में और कितनो ने छोड़ी दावेदारी…

ज्योति यादव,डोईवाला। नगर पालिका डोईवाला का चेयरमैन बनने की दौड़ से तीन उम्मीदवारों ने वापसी कर ली। वहीं नगर के 20 वार्ड सदस्य पदों के लिए 12 उम्मीदवारों ने दावेदारी छोड़ दी। बृहस्पतिवार को नाम वापसी के बाद स्थिति साफ हो गई है।

बृहस्पतिवार को नाम वापसी की तिथि सुबह दस से दोपहर चार बजे तक रही। जिस वजह से तहसील मुख्यालय में काफी गहमागहमी का माहौल रहा।

रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि डोईवाला नगर पालिका के अध्यक्ष पद की सामान्य सीट से निर्दलीय उम्मीदवार संजीव सैनी, मोहन सिंह चौहान और मोहमद अकरम ने नामांकन वापस लिया है। उन्होंने बताया कि नगर के 20 वार्डो से कुल 12 उम्मीदवारों ने नाम वापसी लिए हैं।

वार्ड एक से वेद प्रकाश धीमान, वार्ड दो से मनीष यादव, वार्ड पांच से संगीता डोभाल, वार्ड छह से कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मी देवी, वार्ड आठ से सुनील नेगी, वार्ड 11 से सुमित कुमार, राजेश कुमार व कमलेश भारती, वार्ड 14 से अफसाना खातून, वार्ड 15 से मोहम्मद मोहसीन व समीर खान और वार्ड 17 से अमन ने नामांकन पत्र वापस लिया है। डोईवाला नपा अध्यक्ष पद पर पांच और 20 वार्ड सदस्य पदों के लिए 85 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Exit mobile version