देहरादून। राजधानी दून में रविवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़ अन्य सेवाएं पूरी तरह बंद रही। शराब की दुकानों को खोलने या बंद करने को लेकर साप्ताहिक बंदी के तहत प्रशासन की तरफ से कोई स्पष्ट आदेश ना होने के कारण से शराब की दुकानें खुली रहीं। इस दौरान कई शराब की दुकानों भीड़ रही किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया। राजधानी में शराब ठेके सुबह से ही खुले रहे। आपको जानकारी दें कि सिर्फ पेट्रोल पंप, दूध, दवा, निजी अस्पताल व होम डिलवरी रेस्टोरेंट को ही खोलने के आदेश मिले थे। शराब के ठेके खोलने पर कोई अधिकारी कुछ नही बोल रहा है जबकि ठेका स्वामियों के मुताबिक उन्हें कोई आदेश नहीं मिला है। वहीं दूसरी ओर साप्ताहिक बंदी पर पुलिस भी अपनी ड्यूटी करती दिखाई नहीं दी। शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस नदारद रही।