देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एम्स ऋषिकेश से देशभर के मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया। इससे पहले पीएम मोदी का प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्रियों ने स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी भी हल्के-फुल्के अंदाज में नजर आए।
लेकिन, इस दौरान जो सबसे खास रहा, वो यह था कि वरिष्ठ भाजपा नेताओं एवं मंत्री गणों से मुलाकात के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब उत्तराखंड के वन एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से रू-ब-रू हुए तो उन्होंने कंधे पर हाथ रख कर कहा- बताइए हरक सिंह जी कैसी चल रही है आपकी हनक।
इस पर हरक सिंह रावत के साथ अन्य मंत्री और नेता भी मुस्करा दिए। इससे माहौल भी हल्का-फुल्का हो गया। लेकिन, एक बात तो साफ है कि हरक सिंह रावत की गतिविधियों पर पीएम मोदी भी नजर रहती है और वो उनकी बातों को गंभीरता से लेते हैं।