Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

इस्तीफे पर पूछा गया सवाल तो वे बिना जवाब दिए निकल गए मुख्यमंत्री

ehradun – Politics is getting very fast in the political corridors of Uttarakhand. At the same time, the news of Tirath Singh Rawat's removal from the post of Chief Minister also seems to be confirmed. It is worth noting that the Chief Minister returned from Delhi and held a press conference. In this press conference held in the Secretariat, Chief Minister Tirath only counted the achievements of his tenure, the people of the state were given subsidy during the Corona period, while laptop tablets were also distributed to the students of class 11th and 12th. But during the press conference, when Tirath Singh Rawat was asked a question on his resignation from the post of Chief Minister, he left without answering.

देहरादून –  उत्तराखंड के राजनीतिक गलियारों में सियासत काफी तेज हो रही है । वहीं तीरथ सिंह रावत की मुख्यमंत्री पद से हटने की खबर भी अब पक्की होती नजर आ रही है । गौर करने वाली बात यह है कि मुख्यमंत्री ने दिल्ली से लौटते है प्रेस कॉन्फ्रेंस की । सचिवालय में हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री तीरथ ने सिर्फ अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई, कोरोना काल में प्रदेश की जनता को सब्सिडी दी गई तो वहीं कक्षा 11वीं 12वीं के छात्रों को लैपटॉप टेबलेट भी बाटें गए । लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तीरथ सिंह रावत से जब मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे पर सवाल पूछा गया तो वे बिना जवाब दिए निकल गए ।

Exit mobile version