Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बीजेपी समन्वय समिति की बैठक में क्या कुछ रहा खास, जानें एक क्लिक में  

Dehradun - Uttarakhand BJP is now in full election mode. Regarding this, a meeting of the coordination committee was held to coordinate between the Sangh, the BJP organization and the government. In the first phase, a meeting of five groups was held in which Chief Minister Pushkar Singh Dhami, all the ministers of the cabinet were given directions by National General Secretary Organization BL Santosh. In the second phase, the meeting of the Social Media Committee and the Publicity Committee was held. Apart from this, National General Secretary Organization BL Santosh, State in-charge Dushyant Gautam, State President Madan Kaushik and all General Secretary were present in the meeting. After this BL Santosh met all the active workers of BJP. In the meeting, all the responsibilities were assigned to the party office bearers regarding the upcoming 2022 assembly elections. During the meeting, the goal of winning sixty plus seats in the upcoming elections was also set by coordinating the government and the organization.

देहरादून – उत्तराखंड बीजेपी अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है। इसको लेकर संघ, बीजेपी संगठन और सरकार में समन्वय बनाने को लेकर समन्वय समिति की बैठक हुई। पहले चरण में पांच समूहों की बैठक हुई जिसमें मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों को राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने दिशा निर्देश दिए। दूसरे चरण में सोशल मीडिया समिति और प्रचार समिति की बैठक हुई।

इसके अलावा टोली बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और सभी महामंत्री मौजूद रहे। इसके बाद बीएल सन्तोष ने बीजेपी के तमाम सक्रिय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। बैठक में आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को तमाम जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक के दौरान सरकार और संगठन में समन्वय बनाकर आगामी चुनाव में सिक्सटी प्लस सीटें जितने का लक्ष्य भी रखा गया।

Exit mobile version