Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस दिव्या की कोरोना से मौत

मूबंई। कोरोना महामारी से ये रिश्ता क्या कहलाता है कि फेम एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का निधन हो गया है। बता दें कि वो सिर्फ 34 साल की थीं। शूटिंग के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। खबर है कि वो कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी। पिछले कुछ दिन से वेंटिलेटर में थी और जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहीं थी। जिनका कल निधन हो गया। इससे टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर।
बता दें कि सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है में ‘गुलाबो’ का किरदार निभाने वाली दिव्या कोरोना वायरस से पीड़ित थीं। हालत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था। दिव्या के कोरोना वायरस का शिकार होने के बाद उन्हें गोरेगांव के एसआरवी अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। दिव्या भटनागर के निधन पर ‘साथ निभाना साथिया’ फेम देवोलीना भट्टाचार्य ने शोक जताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि जब कोई किसी के सथ नहीं होता था तो बस तुम ही होती थी। दिवु तुम ही तो मेरी अपनी थी, जिसे मैं डांट सकती थी, रूठ सकती थी, दिल की बात कह सकती थी, मुझे पता है तुम्हारा जीवन बहुत मुश्किलों से भरा था। तकलीफ बरदाश करने लायक नहीं थी, पर आज मुझे पता है कि तुम एक बेहतर जगह हो, सभी तकलीफों से दूर. मैं तुम को याद करूंगी दिवु, तुम को पता था मैं तुम को चाहती थी और प्यार करती थी. बड़ी तुम थी पर बच्ची भी तुम थी. आपकी आत्मा को भगवान शांति दें। जहां भी हो तुम बस खुश रहो. तुम सभी मिस करेंगे और याद भी. आई लव यू. तुम बहुत जल्दी चली गई.’

Exit mobile version