देहरादून : उत्तराखंड में बीते चार दिनों से चले आ रहे कयासों पर आज आखिकार विराम लग गया। बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत शाम करीब 4 बजे राजभवन के लिए रवाना हुए और वहां पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मोर्य को इस्तीफा सौंपा। वहीं इसके बाद निर्वतमान सीएम त्रिवेंद्र रावत मीडिया से रुबरु हुए। उनके चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही थी। बता दें कि पीसी के दौरान धन सिंह रावत,प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, मेयर देहरादून भी मौजूद रहे।
इस दौरान निर्वतमान सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि मेरा लम्बा राजनीतिक अनुभव है। मेैं छोटे से परिवार से आता हूं। उन्होंने पार्टी का शुक्रिया अदा किया कि उन्हें सीएम बनने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि 4 साल तक प्रदेश की मैनें सेवा की ये मेरे लिए स्वर्णिम समय रहा। कहा कि मैनें कभी सीएम बनने के बारे में कभी सोचा भी नहीं था लेकिन ये बीजेपी में संभव है। कहा कि पार्टी ने मुझे मौका दिया उसके लिए धन्यवाद। निर्वतमान सीएम ने सीएम बनाने के लिए आला कमान का शुक्रिया अदा कि। कहा कि मैंने cm पद से दिया इस्तीफा है औऱ अब ये मौका किसी और को मिलेगा। कहा कि मैं अगले सीएम को शुभकामनाएं देता हूं।
वहीं जब मीडिया ने निर्वतमान सीएम त्रिवेंद्र रावत से इस्तीफे की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि ये बात दिल्ली जाकर पूछो। निर्वतमान सीएम त्रिवेंद्र रावत हाथ जोड़कर और मुस्करा कर चल दिए।
वहीं निर्वतमान सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि आरएसएस से लेकर अब तक के करियर और मुख्यमंत्री के रुप में पार्टी ने मुझे सेवा करने का मौका दिया। प्रेम काॅन्फ्रेंस हाॅल में आने के बाद त्रिवेंद्र रावत मुस्कराते हुए नजर आए।
उन्होंने भावनात्मक रूप से यह भी कहा कि वो सैनिक के बेटे हैं और छोटे परिवार से हैं। लेकिन, उनको दर्द इस बात में साफ नजर आया कि 4 साल में केवल 9 दिन बाकी रह गए थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार 4 साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रही थी। सारा कार्यक्रम सीएम त्रिवेंद्र रावत के नेतृत्व में ही प्रदेशभर में बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी चल रही थी।
पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया। मैंन कभी कल्पना भी नहीं की थी, उतना पार्टी ने मुझे दिया। सोच भी नहीं सकता कि मुझे इतना बड़ा सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि यह केवल भाजपा में ही संभव था कि एक छोटे से गांव के छोटे से कार्यकर्ता को इतनी महत्वूपर्ण जिम्मेदारी दी गई।
उन्होंने कहा कि मैने घसियारी कल्याण योजना और महिलाओं के लिए कई योजनाएं संचालित की। बेटियों को पिता की संपत्ति में अधिकार दिलाया। निवर्तमान सीएम ने कहा कि कल जो भी सीएम के लिए चेहरा चुना जाएगा। उनको मेरी तरफ से ढेरों शुभकामनाएं। सीएम से जब कारणों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने सभी सहयोगियों और पत्रकारों को धन्यवाद दिया।